Homeदेशबिहारराजनीति

2000 के बिहार और 2024 के बिहार में जमीन आसमान का अंतर है:मनीष वर्मा

सीवान(बिहार) जिले में आयोजित ‘बिहार संवाद’ कार्यक्रम में JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार को रंगदारी व्यवस्था से बाहर निकाला है।उन्होंने कहा की
रंगदारी व्यवस्था के डर से लोग बिहार में उद्योग लगाने से व्यवसायी डरते थे।इसके साथ ही कहा की जेनरेटर व्यवस्था में अर्व्यवस्था कैसे सुधरती ?अब बिहार बदल रहा है।उन्होंने कहा की आज बिहार में एथनॉल प्लांट लग रहे हैं, लेदर की फैक्ट्री लगी है।प्रदेश के युवाओं को सरकारी के साथ प्राइवेट नौकरी की व्यवस्था पर भी हम काम रहे हैं।इसके साथ ही आज बिहार औद्योगिक क्रांति के लिए पूरी तरह तैयार है।उन्होंने कहा की उद्योग के लिए सबसे जरूरी बिजली, कानून व्यवस्था और सड़क निर्माण का कम पूरा हो चुका है।इस कार्यक्रम में जिला जेडीयू के जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह,सीवान सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा,पूर्व विद्यायक रमेश सिंह कुशवाहा,मुर्तुजा अली कैंसर सहित अन्य हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।