Homeदेशबिहारविविध

राजस्व-पुलिस अनुमंडल में एकरूपता को लेकर होगा नया प्रस्ताव

छपरा:सारण जिले में राजस्व और पुलिस अनुमंडल के क्षेत्राधिकार में समानता लाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिलाधिकार अमन समीर ने इसको लेकर बैठक की। जिले में फिलहाल 5 पुलिस अनुमंडल हैं, लेकिन राजस्व अनुमंडल केवल 3 हैं। इस असमानता के कारण विधि व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों में परेशानी हो रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कम से कम एक नया अनुमंडल बनाया जाएगा। कुछ प्रखंडों को सदर अनुमंडल से अलग कर दूसरे अनुमंडल में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस विषय पर अगले 15 दिन में अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में बैठक होगी।

इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मिलकर अंतिम प्रस्ताव तैयार करेंगे। यह प्रस्ताव उचित स्तर पर भेजा जाएगा। प्रशासनिक सहूलियत और बेहतर समन्वय के लिए यह कदम जरूरी माना जा रहा है।