टेंपो घेरकर मारपीट, लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार
दरभंगा:बिशनपुर थाना क्षेत्र में टेंपो रोककर मारपीट और लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 2 जून 2025 को हुई थी। अभिषेक कुमार अपने परिवार के साथ शोभन से एकमी जा रहे थे। रास्ते में टेंपो को घेरकर ग्राम गुढ़ियारी के गाछी में ले जाया गया। वहां अभिषेक और उनके परिजनों के साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने सोना और नकदी लूट ली थी।
कांड संख्या 84/25, धारा 310 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने मैन्युअल इनपुट और तकनीकी जांच के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपियों में अविनाश कुमार सिंह, पिता रंजन सिंह, ग्राम गुढ़ियारी, सुंदर यादव, पिता स्वर्गीय विनय यादव, ग्राम संतपुर, दोनों थाना बिशनपुर और मोहम्मद अरमान, पिता मोहम्मद नाजिम, ग्राम तरलही, थाना बहादुरपुर शामिल हैं। मोहम्मद अरमान टेंपो चालक था और लाइनर का काम करता था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त टेंपो (BR07PC8503), लूटा गया 10 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, चार अंगूठी और दो कड़ा बरामद किया है। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।