Homeकरियरबिहार

लक्ष्य आर्मी कोचिंग के बच्चों ने सफलता का लहराया परचम

भगवानपुर हाट सीवान
प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में स्थित लक्ष्य आर्मी कोचिंग के छात्रों ने भारतीय आर्मी के अग्निवीर ने सफलता का परचम लहराया है.भारतीय आर्मी परीक्षा के जारी किए गए रिजल्ट में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने परचम लहराया है. ग्रामीण परिवेश में साधारण व मजदूर वर्ग के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रखंड मुख्यालय के लक्ष्य आर्मी कोचिंग के छात्र भगवानपुर के रहने वाले किसान नूर आलम के पुत्र राजुदीन आलम ने आर्मी ऑफिसर परीक्षा में सिवान टॉप किया है. वही रितेंद्र कुमार यादव पिता दीप नारायण भेड़वानिया,प्रिंस कुमार पिता योगेंद्र राय, विसू कुमार पिता स्व0श्यामकिशोर पांडे,करण कुमार पिता अशोक सिंह,जितेंद्र कुमार यादव पिता अशोक राय ये सभी छात्र अग्निविर में सफलता पाया है.सभी छात्रों को संस्थान के संचालक प्रसून कुमार पांडेय ने मेडल दिया और मिठाई खिलाकर शुभकामना दी.संस्थान के संचालक प्रसून कुमार पांडेय ने बताया कि 2023 में इस संस्थान से 12 लड़के अग्निवीर में ज्वाइन कर चुके है तथा 2024 में 8 छात्रों ने सफलता पाया है.उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है की अधिक से अधिक लड़के आर्मी ज्वाइन कर अपनी देश की सेवा करे.उन्होंने कहा कि हमारे यहां पैसा का कोई बात नही है हमारे यहाँ बहुत ऐसे लड़के है जिसको हम फ्री में पढ़ाते है तथा कांपी कलम का भी सहायता करते है.इस मौके पर मौजूद विजय कुमार शर्मा कहा ने कि कोचिंग खुलने से आस पास के लड़के एवं लड़कियों में पढ़ने का तथा नौकरी लेने का जिज्ञासा जगा है.इस अवसर पर मंटू कुमार,शिक्षक अमित कुमार ,श्रीनिवास शर्मा,अखिलेश यादव,संतोष यादव,प्रमोद कुमार बैठा, शिक्षक प्रतीक कुमार ,हेम नारायण यादव ,अन्य प्रबुद्ध लोगो ने कोचिंग संचालक प्रसून पांडे के साथ साथ सभी सफल छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए सुभकमाना दी.