Homeदेशबिहार

गोपालगंज में तीन बाल श्रमिक मुक्त, 9000 रुपए की सहायता

गोपालगंज(बिहार)श्रम संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के निर्देश पर बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई हुई। 20 मार्च 2025 को गठित धावा दल ने कमला राय कॉलेज रोड स्थित नूर ऑटो स्पेयर्स एंड सर्विस से एक और मां थावे ऑटो पार्ट्स से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।

धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, गोपालगंज सदर, थावे और फुलवरिया के अधिकारी शामिल थे। पुलिस लाइन से भी बल तैनात किया गया था। श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि मुक्त कराए गए तीनों बाल श्रमिकों को 3000-3000 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। कुल 9000 रुपए की राशि बाल कल्याण समिति के समक्ष सौंपी गई। संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को नियोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।