माघर में बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन घायल, दो सीवान रेफर
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के माघर बाजार के पास एनएच 227 ए पर बुधवार को बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन घायल हो गए। घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर भीड़ लग गई।इसके बाद तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए बसंतपुर सीएचसी में भर्ती कराया।

घायल साइकिल चालक सरसैंया गांव के बुजुर्ग महेश पासवान व बाइक चालक युवक माघर गांव का नजरे आलम और गुलाम सबीर बताया जाता है।जिसमे नजरे आलम और गुलाम सबीर की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

