तीन नर्सिंग कर्मियों को फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से सम्मान
छपरा:सेवा और समर्पण के प्रतीक अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर सारण जिले की तीन नर्सिंग कर्मियों को फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने छपरा सदर अस्पताल की जीएनएम मोनिका, गड़खा प्रखंड के बसंत एपीएचसी की एएनएम कविता कुमारी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रतापपुर दरियापुर के सीएचओ नंदन कुमार को यह सम्मान प्रदान किया।

इन कर्मियों को ₹10,000 नगद, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह अवार्ड नर्सिंग और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। यह सम्मान फ्लोरेंस नाइटेंगल की स्मृति में दिया जाता है, जिन्हें आधुनिक नर्सिंग सेवा की जननी माना जाता है।

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि इन कर्मियों ने मरीजों को न केवल चिकित्सा दी, बल्कि भावनात्मक सहारा भी दिया। समय पर ड्यूटी, मुस्कुराकर सेवा और आत्मीयता से मरीजों की देखभाल इनकी पहचान रही है। उन्होंने मरीजों को दवा के साथ प्यार, धैर्य और आश्वासन भी दिया। डॉक्टर और नर्स के बीच बेहतर संवाद से मरीज को सही इलाज मिल सका।

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रणनीति के तहत इन कर्मियों ने ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में प्राथमिक उपचार, टीकाकरण और नियमित जांच की सुविधा पहुंचाई। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जनजागरूकता, परामर्श और बुनियादी इलाज के जरिए ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। ये केंद्र गर्भवती महिलाओं की देखभाल, बच्चों के टीकाकरण और कुपोषण की रोकथाम में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

