Homeदेशबिहारराजनीति

बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सदाकत आश्रम में नेताओं का होगा डिजिटल प्रशिक्षण

15 फरवरी को कांग्रेस की सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए होगा शिविर का आयोजन

पटना(बिहार)प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में किया जाएगा।

सदाकत आश्रम पटना

प्रशिक्षण शिविर को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विभाग और पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक के राजू, पीआरओ रिपुण बोरा, एपीआरओ संदीप शर्मा, डॉ.नरेश कुमार,अविनाश दीक्षित 15 फरवरी मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जिला अध्यक्षों और जिले के दो-दो वरिष्ठ नेताओं को डिजिटल सदस्यता का प्रशिक्षण देंगे।

उक्त जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले से जिलाध्यक्ष के अलावा दो प्रमुख कांग्रेस नेता को इस प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया है और उन्हें गहन प्रशिक्षण देकर प्रखंड स्तर तक कांग्रेस सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय नेताओं द्वारा किया जाएगा।

चूंकि इस बार पेपर सदस्यता के साथ डिजिटल सदस्यता अभियान भी कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है तो किसी को सदस्यता में समस्या न आए इसलिए ऐसे प्रशिक्षण का आयोजन समय- समय पर किया जा रहा है। पिछली बार के 16 लाख सदस्यों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य भी कांग्रेस ने इस बार रखा है।