Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

बीए-बीएड कोर्स में दाखिले की कल आखिरी तारीख

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम बीए-बीएड सेकेंडरी स्टेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख बुधवार 16 जुलाई 2025 है। दाखिला नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के आधार पर होगा। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी करवा रही है।

कुलपति प्रोफेसर टंकेशवर कुमार ने कहा कि शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रखने वाले युवाओं के लिए यह कोर्स अच्छा विकल्प है। विभाग की सहआचार्य डॉ. आरती यादव ने बताया कि इस कोर्स में दाखिले के लिए बारहवीं पास होना जरूरी है। कोर्स में कुल 50 सीटें हैं। पंजीकरण के बाद पहली काउंसलिंग की सूची 18 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी होगी। सूची में नाम आने वाले विद्यार्थी 20 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे।

पंजीकरण और दाखिले से जुड़ी जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी https://cuhcuet.samarth.edu.in/ncet/ और https://www.cuh.ac.in/itepbabed.aspx पर लॉगइन कर सकते हैं।