Homeदेशबिहार

नियोजित शिक्षकों को राजद ने किया समर्थन मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा

महाराजगंज प्रखंड (सीवान) कार्यालय परिसर स्थित  बीआरसी भवन के प्रमुदित परिसर में सोमवार को आठ दिनों से चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी रहा। समान काम-समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर प्रखंड के हड़ताली शिक्षकों की बैठक को राजद नेता सह जिला पार्षद चन्द्रिका राम ने बैठक में पहुंच कर अपना समर्थन दिया। उन्होंने हड़ताली शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है और इस मांग को सरकार बराबर अनसुना कर दे रही है।

आपकी जायज मांग को पुरी होने तक में अपना समर्थन जारी रहेगा बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक एवं स्वतंत्रता सेनानी मुंशी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए मुंशी सिंह ने कहा कि इस संवैधानिक मांग नहीं मान कर सरकार शिक्षकों का शोषण तो कर रही है साथ ही संविधान के मौलिक अधिकार का हनन कर रही है। आप अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए डटे रहै। सरकार को झुकना ही पड़ेगा। बैठक में महाराजगंज शिक्षक संघर्ष समन्यव समिति का अध्यक्ष श्री अशोक कुंवर, उपाध्यक्ष श्री रत्नेश कुमार सिंह, सचिव श्री मुनमुन गांधी, उप सचिव श्री छोटेलाल मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुभाष कुमार सिंह, संजय राय, नीरज कुमार, संजय पासवान, मनीष भारती, श्री भगवान लाल, मुन्ना लाल ठाकुर, अमित कुमार सिंह, मनीष रजक, मदन पंडित, मेराज जावेद, अंशु कुमार, रंजन सिंह, मुन्ना शर्मा, निसार अहमद, नरेंद्र पंडित, अनिल कुमार सिंह, चंद्रिका यादव, हरेंद्र राम, शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।