Home

कल मनाया जाएगा भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की 50वीं पुण्य स्मृति दिवस

सारण(छपरा)उत्तर बिहार के भोजपुरी क्षेत्र में पुनर्जागरण के पुरोधा लोक कलाकार भोजपुरी के शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर की 50 वीं पुण्य स्मृति दिवस पर 10 जुलाई को भिखारी ठाकुर लोक साहित्य एवं संस्कृति महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। 10 बजे पूर्वाह्न में सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश चंद्र देवरे तथा आरक्षी अधीक्षक सन्तोष कुमार के साथ ही विधानपार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, छपरा के विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता, छपरा नगरनिगम की महापौर सुनीता देवी तेलपा स्थित भिखारी ठाकुर चौक पर ठाकुर जी की समाजियों सहित स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस अवसर पर पद्मश्री रामचन्द्र माझी भी उपस्थित रहेंगे।अपराह्न 12:30 से रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा के सभागार में एक सांस्कृतिक गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोक कलाकार रामेश्वर गोप, गायिका सरिता साज, अमित कुमार आदि ठाकुर जी के गीत-संगीत को प्रस्तुत करेंगे। इस सम्बंध में आज तैयारी समिति की बैठक युवा नेता सत्यप्रकाश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महोत्सव के महासचिव डॉ. लाल बाबू यादव, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. द्विजेंद्र राय एवं विकास कुमार उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।