धरती बचाने का लिया संकल्प, बच्चों ने लगाए पेड़
सिवान:राजेंद्र किशोरी रेजिडेंशियल स्कूल, मघरी में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष कार्यक्रम हुआ। सुबह की असेंबली में बच्चों ने हरे रंग के कटआउट लगाकर हरियाली और पेड़-पौधों के महत्व को दिखाया। कक्षा 10 की छात्रा अंजलि और उसकी टीम ने भावपूर्ण गीत के जरिए धरती मां की प्यास बुझाने की अपील की। कक्षा 8 की छात्रा सौम्या ने धरती पर कविता सुनाई। कक्षा 9 के छात्र दिव्यांशु और छात्रा इशिका ने भाषण में पर्यावरण के महत्व को बताया।

‘इच वन, प्लांट वन’ अभियान के तहत सभी बच्चों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाए। उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली। उप प्राचार्या रीना तिवारी ने कहानी के माध्यम से ऑक्सीजन के महत्व को समझाया। डायरेक्टर (एकेडेमिक) अमरावती सिंह ने कहा, इस दिन का मकसद लोगों का ध्यान पर्यावरण की ओर खींचना है।

ताकि सभी मिलकर धरती को खुशहाल बना सकें। कार्यक्रम के अंत में बच्चों और शिक्षकों को पर्यावरण दिवस की बधाई दी गई। सभी ने पेड़ लगाने और पानी बचाने की शपथ ली।