Home

क्षेत्रीय औषधीय भंडार, पूर्णिया से विभिन्न जिलों में भेजी गई कोविड वैक्सीन

  • जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने अररिया, कटिहार व किशनगंज के अधिकारियों को सौंपा वैक्सीन
  • जिला में विभिन्न टीकाकरण स्थल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीन
  • 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण, स्वास्थ्य विभाग पूरी कर रहा आवश्यक तैयारी

पूर्णिया(बिहार)कोविड-19 से बचाव हेतू वैक्सीन क्षेत्रीय औषधीय भंडार पूर्णिया से विभिन्न जिलों में भेज दिया गया. औषधीय भंडार से वैक्सीन का उठाव करने के लिए अररिया, कटिहार एवं किशनगंज से विभिन्न अधिकारियों को पुलिस एवं जरूरी वाहन के साथ भेजा गया था जिसे औषधीय भंडार पर पूर्णिया सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा व प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान द्वारा वैक्सीन समर्पित किया गया. पूर्णिया में भी सभी 09 चयनित टीकाकरण स्थल के साथ अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत 16 जनवरी से चयनित टीकाकरण स्थल पर एवं उसके बाद सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू की जाएगी जहां सभी पंजीकृत स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को टीका लगाया जाएगा.

सभी जिलों में भेजी गई वैक्सीन :

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा कोविड-19 वैक्सीन सभी क्षेत्रीय औषधीय भंडार में भेजा गया था. वहां से सम्बंधित जिलों में पूरी सुरक्षा के साथ वैक्सीन भेजा जाना था. क्षेत्रीय औषधीय भंडार पूर्णिया में भी पूर्णिया के साथ अररिया, कटिहार और किशनगंज के लिए वैक्सीन 13 जनवरी के रात तक उपलब्ध करा दिया गया था. 14 जनवरी को इन जिलों से प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी वाहन एवं पुलिस बल के साथ वैक्सीन उठाव के लिए भेज गया, जिसे पूर्णिया सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा एवं डीआईओ डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान द्वारा वैक्सीन समर्पित की गई. जानकारी हो कि राज्य से पूर्णिया के लिए 16930, अररिया के लिए 11610,कटिहार के लिए 18 270 और किशनगंज के लिए 10 580 डोज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है.

पंजीकृत लोगों को मिलेगा प्रथम चरण का टीका :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान ने बताया कि कोविड-19 के प्रथम चरण का टीका केवल स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाना है. इसके लिए पूर्व से ही सभी सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, एएनएम के साथ ही आईसीडीएस कर्मियों का पंजीकरण हो गया है. सभी जिलों में पंजीकृत व्यक्तियों के अनुसार ही वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. सभी पंजीकृत लाभार्थी को उनके दिए गए मोबाइल नम्बर पर एस. एम. एस. द्वारा उनके टीकाकरण की तिथि, टीकाकरण स्थल एवं निर्धारित समय की जानकारी भेजी जाएगी. टीका लगने से पूर्व टीकाकरण स्थल पर व्यक्ति का सत्यापन किया जाएगा. इसके लिए लाभार्थी को फ़ोटो युक्त पहचान पत्र के साथ टीकाकरण स्थल पर उपस्थित होना जरूरी है. बिना पंजीकृत लाभार्थी को टीका नहीं दिया जाएगा.

जिले के विभिन्न टीकाकरण स्थलों के साथ स्वास्थ्य केंद्रों में भी भेजी गई वैक्सीन :

डॉ. पासवान ने बताया कि पूर्णिया में भी सभी चयनित टीकाकरण स्थल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यकता अनुसार वैक्सीन भेज दिया गया है. वैक्सीन के सुरक्षित रखने के लिए सभी जगह आईएलआर एवं डीप फ्रीज़र उपलब्ध है जिसमें 2° से 8° के बीच सभी वैक्सीन को रखा जाएगा. वैक्सीन के साथ ही सभी जगह सिरिंज भी उपलब्ध करा दी गई है. इसके अलावा सभी टीकाकरण स्थल पर एनाफएलेसिस कीट एवं एईएफआई कीट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. सभी टीकाकरण केंद्र पर समुचित मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, मास्क की भी पूरी व्यवस्था करवाई गई है. सभी जगह लोगों के जागरूकता के लिए होर्डिंग्स भी लगाया जाएगा. टीकाकरण के शुभारंभ कार्यक्रम को इंटरनेट द्वारा वेबकास्ट किया जाएगा. जिले में सभी जगह के लिए बनाए गए टीकाकरण दल को भी प्रशिक्षण दिया गया है.