पचरूखी(सीवान)कहते हैं बेटियां अपने पिता की लाडली होती हैं और लेकिन क्या कोई बेटी अपने पिता से इतना प्यार कर सकती है।कि उसकी मौत का सदमा ही न सह पाए। एक ऐसी ही घटना पचरूखी थाना सोनापिपर गांव में सामने आई है। जहां पर एक सेवानिवृत्त शिक्षक की शुक्रवार की रात्रि में हर्दयगति रूकने से मौत हो गई। अपनी पिता की मौत की सदमा ऐसा लगा लाडली बेटी को,की छत से फिसलकर मौत मौत हो गई। इस दर्दनाक सदमें को सुनकर सभी विचलित हो गयें।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है की सोनापिपर गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक नन्द सिह (70)वर्ष की शुक्रवार की रात्रि हर्दयगति रूकने से मौत हो गई।मौत की सदमा उनकी 25वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी ने बर्दाश्त नही कर पाई और वह शनिवार के दोपहर छत से फिसल कर गिरने उसकी भी मौत हो गई।
गुड़िया के भाई व अन्य परिजनों ने बताया की।गुड़िया अपने दो भाईयों में माझील थीं।गुड़िया अपने पिता की लाडली बेटी थी और पिता को कई बार हंसी-हंसी में यह भी बोलती थी कि मैं भी आपके साथ ही इस दुनिया को छोड़ दूंगी। लेकिन किसी को इस बात का आभास नहीं था कि गुड़िया ऐसा सच में भी कर सकती है।शनिवार के देर रात्रि में पिता पुत्री के अंतिम संस्कार परिजनों ने गांव वालों के सहयोग से कर दिया।
गुड़िया अपनी माता पिता की हमेशा देखभाल करती थीं।गुड़िया की मां लालमती देवी काफी समय से बीमार है। मां लालमती देवी का बीमारी के कारण गुड़िया ने अपनी मां की काफी देखभाल करती थी।पिता व बेटी की मौत के बाद परिवार में मां व दो भाई रह गयें।दो लड़को में एक की शादी हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि गुड़िया बाइक तक चला लेती थी और कई बार अपनी माता व पिता को बाइक पर बैठाकर इलाज के लिए चिकित्सक के पास भी ले जाती थी। कई बार अपने पैतृक गांव सोनापिपर से बाइक पर अपने माता-पिता को लेकर नाना-नानी के घर चली जाती थी।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment