उतर बिहार में आनेवाली ट्रेनों में सीटें फुल:पवन एक्सप्रेस में सीट रिग्रेट तो सप्तक्रांति, वैशाली व स्वतंत्रता सेनानी में लंबी वेटिंग छठ महापर्व में अभी एक सौ दिन से अधिक बाकी है। इसके बाद भी ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए अभी से ही मारामारी शुरू हो गई है। महानगरों से उत्तर बिहार आने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी हैं। वहीं कई ट्रेनों में सीट रिग्रेट हो चुका है। मुंबई से आने वाली पवन एक्सप्रेस में सीट रिग्रेट है।
वहीं, दिल्ली से आने वाली संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति, वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी में वेटिंग 250 पार जा चुकी है। इसके लिए बिहार के लोग अभी से ही सर पटक रहे हैं। वहीं, जिन लोगों ने टिकट कन्फर्म करवा लिया है, वो राहत की सांस ले रहे हैं।
ट्रेनों में सीट नहीं मिलने पर पटना समेत अन्य स्टेशनों का टिकट खोज रहे हैं। लेकिन, हर ट्रेन में वेटिंग लिस्ट लंबी है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट समेत अन्य वेबसाइट प्लेटफॉर्म व टिकट काउंटर पर लोग टिकट कटा रहे हैं।छपरा जंक्शन स्थित टिकट काउंटर पर कर्मचारियों का कहना है कि अभी से ही छठ में आने व जाने के लिए ट्रेनों में अच्छी बुकिंग हो रही है।छपरा जंक्शन पर इन दिनों महानगरों से बिहार का टिकट अधिक कटा रहे हैं। वहीं, वापसी टिकट भी लोग हाथों-हाथ बनवा रहे हैं। टिकट काउंटर पर आए कई लोगों ने कहा कि तीन-चार दिन से ट्राइ कर रहे हैं। लेकिन, किसी ट्रेन में टिकट कन्फर्म नहीं मिल रहा।
अब स्पेशल ट्रेन ही बची है यात्रियों का एक मात्र उम्मीद
महानगरों से आने व जाने वाली स्पेशल ट्रेन ही यात्रियों के लिए एकमात्र उपाय अब बची है। मुंबई से मात्र दो ट्रेन होने से उत्तर बिहार आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी अभी से होने लगी है। जंक्शन स्थित अधिकारियों ने कहा कि महापर्व के समय स्पेशल ट्रेन की घोषणा होगी। यात्रियों को राहत मिलेगी।
अयोध्या : बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनेगी। सरकार बनने…
भगवानपुर हाट(सीवान)जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल- कुद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर मुसहर टोली में थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी में गुरुवार को केंद्रीय…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मास्थान निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजनफर अब्बास उर्फ़ नन्हें खां के…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव स्थित राजश्री डेयरी प्रोडक्ट के पहले वर्षगांठ पर पशुपालकों…
Leave a Comment