Home

किशनगंज में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सुदृढीकरण के लिए आशा फैसिलिटेटर का प्रशिक्षण

सिविल सर्जन कार्यलय सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रशिक्षक के द्वारा 18 बिन्दुओं पर दिया गया प्रशिक्षण:

अपने-अपने क्षेत्र की आशाओं को प्रशिक्षित करेंगी फैसिलिटेटर:

किशनगंज(बिहार)कोरोना संक्रमण की गति कम होने पर अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है। बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन भी किया जा रहा है। सिविल सर्जन कार्यलय सभागार में आशा फैसिलिटेटरों के 05 एवं 06 मार्च को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम एवं प्रशिक्षक के द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रम के अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।18 बिन्दुओं पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण में आशा कार्य, गतिविधियां, कौशल और परिणाम,आशा फैसलिटेटर की भूमिका, आशा फैसलिटेटर के लिए जरूरी कौशल,सहायक साधन,अश्विन पोर्टल,लाभार्थियों की गणना, गृह भ्रमण जांच सूची,आरोग्य दिवस और कलस्टर बैठक से संबंधित जानकारी दी गयी। डीसीएम ने बताया कि आशा कार्यकर्ता को स्वास्थ्य संबंधी 92 योजनाओं पर कार्य करने का अवसर मिलता है। दो दिवसीय कार्यशाला में आशा फैसिलिटेटर को आस्था के कार्य की गतिविधि ,कौशल परिणाम,आशा की क्या भूमिका होती है,अश्वनी पोर्टल,गांव गांव जाकर घर भ्रमण आदि के बारे में जानकारी दी गई।

आशा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगी फैसिलिटेटर:
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आशा फैसिलिटेटर आशा कार्यकर्ताओं को 2 दिन की ट्रेनिंग देगी और उन्हें बताएंगी कि उन्हें क्या करना है। कार्यशाला में बताया गया कि मातृत्व देखभाल कैसे करनी है । गर्भावस्था के कारण स्वास्थ्य देखभाल के लिए गर्भवती महिलाओं को सलाह देना, घरों में नवजात शिशुओं के पास जाकर शिशुओं की देखभाल करना और स्तनपान के बारे में जानकारी देना । हर हाल में नवजात बच्चों को स्तनपान मां को कराना है। बाहरी दूध बच्चे को नहीं पिलाना है। 6 माह तक , उस क्षेत्र में अगर बच्चा पैदा लिया है और वजन कम है तो उसकी पहचान कर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में कई प्रखंड की आशा फैसिलिटेटर पहुंची हुई थी।

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलना होगा सुनिश्चित :
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजिम ने बताया, यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण से लाभ लेकर आशा फैसिलिटेटरों अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकेंगी। साथ ही, समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाएंगी। वहीं, इसके माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलना सुनिश्चित होगा। उन्होंने बताया, प्रशिक्षण सत्र में आशा कार्यकर्ताओं को लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने, महिलाओं को प्रसव पूर्व की तैयारियां, सुरक्षित प्रसव, सुरक्षित गर्भपात, समय से पूर्व जन्मे बच्चे औऱ जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं का कैसे मूल्यांकन किया जाना है, साथ ही होने वाले खतरों से कैसे सुरक्षित करना है आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

आशा कार्यकर्ताओं में पैदा होगी गहन समझ :
डीसीएम शशि भूषण ने बताया, प्रशिक्षण के माध्यम से आशा फैसिलिटेटरों का क्षमता वर्धन होगा। साथ ही, प्रसव के बाद उनके कार्यों की गहन समझ पैदा होगी। जो काफी महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को शिशुओं की देखभाल संबंधी जानकारियां, मां को शिशुओं की देखभाल संबंधित जानकारी व परामर्श,नवजात शिशुओं में रक्त संक्रमण की पहचान एवं जांच के साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उन्हें बताया गया है कि सुरक्षित प्रसव के बाद भी वे गृह भ्रमण कर जच्चा, बच्चा के स्वास्थ्य का पता लगाएंगी, साथ ही किसी तरह की परेशानी होने पर उन्हें अस्पताल लेकर आएंगी, उचित इलाज में सहायता उपलब्ध कराएंगी।

Mani Brothers

Leave a Comment
Share
Published by
Mani Brothers

Recent Posts

अपना किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राहुल राठौड़

पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…

4 days ago

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन संपर्क कर समर्थन मांगा

समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…

1 week ago

जनता को तय करना हैं की नौवी पास चाहिए की इंजिनियर:मनीष वर्मा

भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…

1 week ago

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह

छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…

1 week ago

बिहार के छपरा में स्टेट चैंपियनशिप सेपक टकरा- 2025 का होगा आयोजन, युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का प्रयास: विजय शर्मा

छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…

1 week ago

लूट कांड का पर्दाफाश, 06 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…

1 week ago