Categories: Home

ग्रीन चैनल कार्यक्रम के सुदृढ़ संचालन हेतु दिया गया प्रशिक्षण

स्वास्थ्य सेवा को बेहतर तथा स्वास्थ्य कर्मी भी होंगी और सशक्त होंगे

बेहतर होगा स्वास्थ्य सेवा, लोगों को मिलेगी समुचित सुविधा

किशनगंज(बिहार)स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के राज्य स्वास्थ्य समिति लगातार आवश्यक कवायद कर रही है और हर हाल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने को लेकर कटिबद्ध है। इसी कड़ी ग्रीन चैनल कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण केयर इंडिया के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगंज में दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से ग्रीन चैनल कार्यक्रम को ना सिर्फ बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवा भी बेहतर होगा। साथ ही लोगों को आसानी के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्य में केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक फैज अख्तर , प्रखंड प्रबंन्धक वहीदा अहमद , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक श्री किशोर कुमार केशरी ,सभी ऐ एन एम उपस्थित हुई ।

स्वास्थ्य सेवा को बेहतर तथा स्वास्थ्य कर्मी भी होंगी और सशक्त होंगे :

प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार कश्यप ने बताया कि ग्रीन चैनल कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा तो बेहतर होगा ही इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग के एएनएम,आशा समेत अन्य कर्मी सशक्त भी होंगे। साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा।

ग्रीन चैनल कार्यक्रम से प्रसव कार्य एवं दवाई तक की व्यवस्था होगी सुदृढ़ :

ग्रीन चैनल कार्यक्रम से सुरक्षित प्रसव को भी बल मिलेगा। इसके लिए उक्त कार्यक्रम के तहत एएनएम को प्रसव कराने की नई तकनीक के बारें में लगातार प्रशिक्षण दी जाएगी। इसके अलावे दवाई समेत अन्य स्वास्थ्य सेवा में साकारात्मक बदलाव होगा।

एएनएम को समान ढोने से मिलेगी निजात :
ग्रीन चैनल कार्यक्रम से ना सिर्फ स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ होगी। बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों की परेशानियाँ भी दूर होगी। इन कार्यक्रमों के तहत ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर पूरी संसाधन उपलब्ध कराया जा सकें और समान ढोने की समस्या से निजात मिल सकें।

लाभार्थी स्तर पर सेवाओं की मांग को प्रोत्साहित किया जाएगा :
ग्रीन चैनल कार्यक्रम के तहत आशा एवं एएनएम के सहयोग से सामुदायिक स्तर पर गर्भावस्था, मातृ-शिशु पोषण, परिवार कल्याण, किशोर स्वास्थ्य एवं प्रतिरक्षण संबंधी सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करना एवं उसकी गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा। एवीडी किट में ग्लूकोमीटर,फीडर डॉप्लर, बीपी मशीन, ब्लड सुगर जांच सहित कई जरूरत की किट उपलब्ध रहेगी। इस किट बैग की मदद से समय पर एएनएम लाभार्थी को स्वास्थ्य लाभ दे सकेंगी।

कोरोना के मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :

  • व्यक्तित्वगत साफ – सफाई का विशेष ख्याल रखें।
  • हमेशा शारीरिक – दूरी का पालन करें।
  • मास्क और सेनेटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।
  • अपरिचित लोगों से बातचीत के दौरान आवश्यक गाइडलाइन का ध्यान रखें।
  • भीड़ – भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

6 days ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

2 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

2 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

2 weeks ago

छपरा के बाल वैज्ञानिक आशीष और प्रियंका ने राज्य स्तर पर बनाई पहचान, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया सम्मानित

छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…

2 weeks ago