AC और एक्सप्रेस ट्रेनों का सफर 1 जुलाई से महंगा
नई दिल्ली:रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से नया किराया टैरिफ लागू करने का फैसला किया है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वालों की जेब पर असर पड़ेगा। सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने पर कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। लेकिन 500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा।
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वालों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा चुकाना पड़ेगा। एसी क्लास में सबसे ज्यादा बदलाव किया गया है। इसमें प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। शहरी ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे लाखों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।
मासिक सीजन टिकट की दरें भी पहले जैसी रहेंगी। रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम में भी बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। अब तक यात्रियों को यात्रा से चार घंटे पहले ही पता चलता था कि टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। अब रेलवे 24 घंटे पहले कन्फर्म सीटों वाला चार्ट जारी करेगा।
इस नए सिस्टम का ट्रायल 6 जून से बीकानेर डिविजन में शुरू हो गया है। यह फिलहाल एक ट्रेन तक सीमित है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब तक किसी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई है। कुछ हफ्तों तक इसे और आजमाया जाएगा।