Homeदेशबिहार

स्वतंत्रता सेनानी विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव पुण्यतिथि पर याद किए गए

वैशाली बिहार

हाजीपुर(वैशाली)ताम्रपत्रधारी स्वतंत्रता सेनानी विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव की 40 वीं पुण्यतिथि सुभाष नगर स्थित सेनानी सदन में मनाई गई। अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव एवं संचालन कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार रतन ने की।

इस मौके पर वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय वर्मा, महासभा अध्यक्ष राजीव रंजन, महामंत्री कृष्णा अतुल, संगत-पंगत के सुजीत वर्मा, बैंक अधिकारी जदयू नेता अशोक कुमार, वीरचंद पटेल समाजसेवा संस्थान महासचिव विपिन चंद विप्लवी, वामदल नेता अमृत गिरि, राष्ट्रीय बज्जिका विकास परिषद के अखौरी चंद्रशेखर, नगर परिषद उपसभापति निकेत डबलू, विलय लाला, युवा संभाग राष्ट्रीय महामंत्री रंजीत श्रीवास्तव, पंकज कुमार, डा. प्रमोद सिन्हा, अरुण कर्ण, अमलेंदु सिन्हा अप्पू, डा. पूर्णिमा श्रीवास्तव, नगर पार्षद माला इेवी, सरोज बाला सहाय, रश्मि चौधरी, प्रीति, गुड्डी, मधु, अमिताभ, नीरव नीरिथ, राजेंद्र रंज्जन, सौरभ कुमार, आशुतोष प्रकाश आदि ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि । वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्प और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी तैयार हुई प्रतिमा को शीष्र स्थापित कराने की आवश्यकता बताई।