पत्रकार रामदर्शन का प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
भगवानपुर हाट(सीवान)जिले के वरिष्ठ एवं निर्भीक पत्रकार सोधानी निवासी रामदर्शन पंडित के प्रथम पुण्य तिथि पर उनके पैतृक आवास पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्व.रामदर्शन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित पत्रकारों,बुद्धिजीवियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।पत्रकार विनय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्व रामदर्शन पंडित पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने निर्भीक लेखनी के कारण सदैव अमर रहेगें।रंजीत कुमार यादव ने कहा कि नए पीढी के पत्रकारों को स्व. रामदर्शन के चरित का अनुशरण करना चाहिए ।पत्रकार रंजित कुमार यादव ने कहा कि स्व. रामदर्शन के पदचिह्न पर चलकर समाज का सही आईना बना जा सकता है।इस अवसर पर पत्रकार नीलमणि कुमार महेश पंडित,देवानंद राम,संजय कुमार,लड्डू पंडित,राम अयोध्या पंडित सहित स्व. रामदर्शन के स्वजन भी उपस्थित थे ।