Homeदेशबिहार

शराब कांड में फरार चल रही महिला धंधेबाज सहित दो गिरफ्तार

महाराजगंज(सीवान)पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर शराब कांड के मामले में फरार चल रहे एक महिला धंधेबाज सहित दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपित शराब कांड के मामले में फरार बलियां गांव के भगवान बिन्द की पत्नी नैना देवी तथा कमल बिन्द का पुत्र राजेश बिन्द तथा पोखरा गांव के योद्वा राम के पुत्र छेनू राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शराब मामले में गिरफ्तार महिला अपनी घर पर शराब बिक्री का काम करती थी जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उसके घर पर छापेमारी कर शराब बरामद किया गया था।

लेकिन पुलिस को चकमा देकर महिला धंधेबाज फरार हो गई थी।इस मामले में नैना देवी के विरुद्ध महाराजगंज कांड संख्या 3/22 दर्ज कराई गई थी।वही इसी मामले में दो आरोपीयों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

दो पीस फ्रुटी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

महाराजगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एट पीएम के दो पीस फ्रूटी अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध मे थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रिसौरा गांव मे एक शराब धंधेबाज बिक्री करने के लिए शराब लेकर जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही उक्त गांव में घेराबंदी कर पुलिस ने एक धंधेबाज के पास से दो पीस फ्रुटी बरामद किया ।गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि मध निषेध के धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।