Home

भगवानपुर हाट के दो बेटियों ने नीट की परीक्षा क्वलिफाई कर बिहार का नाम रौशन किया

एक पत्रकार की बेटी है तो दूसरी आंगनवाड़ी सेविका की

श्रेया


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के दो बेटियों ने नीट की परीक्षा क्वलिफाई कर बिहार का नाम रौशन किया है।क्षेत्र के खेढवा पंचायत के सिपार गांव के पत्रकार अरुण कुमार वर्मा की बेटी श्रेया ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।उसने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता तथा गुरुजनों को दी है।उसकी शुरुआत की शिक्षा गांव में होने के बाद मैट्रिक न्यू इरा पब्लिक स्कूल पटना से पास की।इंटर गंगा देवी महिला कॉलेज से पास की है।

दीपशिखा सिंह

वह बिना कोचिंग किये पहली बार में ही उसने नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित की है।उसका परसेंटाइल 7760 है।उसकी सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है।वही महमदा पंचायत के महमदा टोला के बीरेंद्र सिंह व आंगनबाड़ी सेविका पूनम देवी की पुत्री दीपशिखा सिंह ने नीट की परीक्षा क्वलिफाई की। वह 720 नम्बर में 637 नम्बर लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।पिता टेलीफोन बिभाग में सहायक के पद पर कार्यरत है।दीपशिखा की पढ़ाई पटना में हुई है।उसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है।उसकी सफलता पर खुशी ब्यक्त करने वालों में बीडीओ उमेश कुमार सिंह,कृष्णदेव प्रसाद,महमदा मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र प्रसाद,मिथलेश कुमार सिंह,अंकित कुमार सिंह,विकास कुमार सिंह उसको बधाई देने वालो में मुखिया प्रतिनिधि अमर नाथ वर्मा, अशोक कुमार वर्मा,बीपीन कुमार,जितेंद्र कुमार,आदि शामिल हैं।