Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ समापन

देश-विदेश के आए 700 से अधिक प्रतिभागियों के किया मंथन


महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सतत विकास, भविष्य, पृथ्वी और मानविकीः अवसर व चुनौतियां विषय पर केंद्रित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को समापन हो गया। इंटरनेशनल ज्योग्राफिकल यूनियन (आईजीयू) के सहयोग व आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित इस सम्मेलन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में इंटरनेशनल ज्योग्राफिकल यूनियन के महासचिव प्रो. बारबारोस गोनेन्गिल शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में इंटरनेशनल ज्योग्राफिकल यूनियन की प्रथम अध्यक्ष प्रो. नथाली लेमचंद, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. राणा पी.बी. सिंह व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार उपस्थित रहे।
समापन सत्र की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुई। इसके पश्चात भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. खेराज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. बारबारोस गोनेन्गिल ने दो दिवसीय आयोजन की सफलता का श्रेय हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व उनकी टीम को दिया।उन्होंने कहा कि इस आयोजन की सफलता में समस्त आयोजक मंडल की कड़ी मेहनत लगी है।अवश्य ही यह आयोजन जलवायु परिवर्तन सहित भूगोल के क्षेत्र में उपस्थित विभिन्न चुनौतियों के निदान व अवसरों के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। इसी क्रम में आयोजन में विशिष्ट अतिथि प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजि यह कार्यक्रम अवश्य ही इस क्षेत्र में भविष्य की योजनाओं को तैयार करने में मददगार साबित होगा। प्रो. सुनील कुमार ने विश्वविद्यलाय कुलपति के नेतृत्व में सम्पन्न हुए इस भव्य आयोजन के लिए समस्त आयोजन समिति की सराहना की। प्रो. राणा पी.बी. सिंह ने दो दिवसीय इस आयोजन को भूगोल के क्षेत्र में नए विमर्श के लिए महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आयोजन में सम्मिलित प्रतिभागियों को इस आयोजन के माध्यम से अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।इसी क्रम में समापन सत्र में सम्मिलित विशिष्ट अतिथि प्रो. नथाली लेमचंद ने इस दो दिवसीय आयोजन की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। आयोजन के अंत में सम्मेलन के संयोजक डॉ. मनीष कुमार ने सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि आयोजन में देश-विदेश से करीब 700 प्रतिभागी, वक्ता, विशेषज्ञ, शिक्षक, शोधार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत में भूगोल विभाग के शिक्षक डॉ. सी.एम. मीणा ने विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार, सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. पंकज कुमार, डॉ. नरेश वर्मा, डॉ. संदीप राणा, डॉ. कपिल देव, डॉ. अभिरंजन कुमार, डॉ. रितु, विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों सहित समस्त सहयोगी का आभार व्यक्त किया।