Homeदेशमध्यप्रदेशमाखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपालरोजगार

भारतीय सूचना सेवा में MCU के दो पूर्व छात्रों का चयन

भोपाल:माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दो पूर्व छात्रों वैभव बंसल और आशीष विश्वकर्मा का चयन भारतीय सूचना सेवा में हुआ है। कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने दोनों को बधाई दी। वैभव ने कुलगुरु से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।

वैभव ग्वालियर के रहने वाले हैं। उन्होंने जनसंचार विभाग में 2018 से 2021 तक पढ़ाई की। आशीष विश्वकर्मा विदिशा जिले के छोटे से गांव बदनपुर के निवासी हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में 2016 से 2019 तक शिक्षा प्राप्त की।

दोनों छात्र अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के दिल्ली स्थित कार्यालय में कार्य करेंगे। वैभव और आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और मित्रों को दिया है। विश्वविद्यालय ने इसे अपनी उपलब्धि बताया है।