Homeदेशधर्मराजस्थान

दो धर्म, एक कार्ड, कोटा में दोस्ती की मिसाल

कोटा(राजस्थान)देश में जब साम्प्रदायिक तनाव बढ़ रहा है, तब कोटा से दोस्ती और भाईचारे की मिसाल सामने आई है। यहां अब्दुल रऊफ अंसारी और विश्वजीत चक्रवर्ती ने अपने बेटों की शादी एक साथ तय की। दोनों ने अलग-अलग धर्म की लड़कियों से अपने बेटों की शादी की, लेकिन शादी का निमंत्रण एक ही कार्ड से भेजा।

अब्दुल रऊफ के बेटे यूनुस परवेज का निकाह 17 अप्रैल को होगा। विश्वजीत के बेटे सौरभ चक्रवर्ती की शादी 18 अप्रैल को होगी। दोनों परिवारों ने 19 अप्रैल को एक साथ रिसेप्शन रखा है। चार दशक पुरानी दोस्ती को दोनों ने इस तरह निभाया कि समाज के लिए मिसाल बन गई।

जब समाज में नफरत बढ़ रही है, तब कोटा की यह कहानी मोहब्बत और मेलजोल का पैगाम देती है।