Homeदुर्घटनादेशबिहार

टेंपू और ट्रक के टक्कर में भगवानपुर के दो किशोर की मौत,शव पहुंचते ही गांव में मातम पसरा

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी राधेश्याम साह के दो किशोर की सड़क दुर्घटना में गुरुवार को मौत हो गई है।मौत की सूचना मिलने के बाद से गांव में चीत्कार मच गया है।घटना के संबंध में बताया का रहा है दोनों किशोर मौसी के घर शादी समारोह खत्म होने के उपरांत घर वापस आ रहे थे तभी मोतिहारी के डुमरियाघाट के पास टेंपू और ट्रक में टक्कर हो गई।

जिसमे चार लोगों को मौत हो गई।जिसमे राधेश्याम साह दो किशोर नीतीश कुमार 13 वर्ष और छोटी कुमार 11 वर्ष की भी मौत मौके पर हो गई।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीत्कार मच गया।वही शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया।वही घटना की सूचना मिलते ही मृत किशोर के पिता राधेश्याम साह घटना स्थल के लिए आननफानन में निकल गए है।मृतक किशोर दो भाई और एक बहन था।

दोनो किशोर की मौत से परिवार उजड़ गया है। वही घटना को सूचना मिलने के बाद लोगों को भीड़ उमड़ पड़ा है।मृत मासूमों का पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया।दोनो मासूमों का एक झलक देखने के लिए गांव के आसपास के लोग उमड़ पड़े।मृतक मासूम के पिता गांव गांव घूम कर कबाड़ी खरीदने और बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करते थे,दोनो मासूमों के मौत के बाद उनकी स्थित विक्षिप्त हो गई है।सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि विकास सिंह वीरप्पान सहित एन लोग पहुंच परिवार को सांत्वना दिया।