बाइक पर नीलगाय के कूदने से दो युवक घायल, सीवान रेफर
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के दो युवक अपनी बाइक से दावा लाने के लिए महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गए थे। जहां से वापस आने के क्रम में तक्कीपुर में ही बाइक पर नीलगाय के कूदने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे इलाज के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल महाराजगंज ले गए।

जहाँ से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया। घायलों में गांव के गौतम महतो के 28 वर्षीय पुत्र अमरजीत महतो तथा इंद्रदेव महतो के 29 वर्षीय पुत्र अवधेश महतो हैं।
घायल दोनों युवक का सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने दोनों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए हैं।

