अनियंत्रित अल्टो सड़क से उतरी,युवती घायल सीवान रेफर
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के सुघरी मुख्य सड़क पर एक अनियंत्रित अल्टो के सड़क से उतरने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल युवती गांव के आजाद हुसैन की 16 वर्षीय पुत्री शकीला खातून है।वही युवती के घायल होने के बाद अल्टो चालक ने अल्टो लेकर भागने लगा।जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर अल्टो को पकड़ पर घटना की सूचना पुलिस को दी।लोगों को पीछा करते देख चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया।सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।घायल युवती का इलाज के लिए परिजनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में लाए,जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि अल्टो चालक नशे के हालात में वाहन को चला रहा था।जिसके कारण वाहन अनियंत्रित हो जा रही थी।जब युवती घायल हुई तो चालक के द्वारा वाहन को लेकर भागते समय एक स्कार्पियो में भी टक्कर मार दी।हालांकि उसे मामूली नुकसान के कारण स्कॉर्पियो चालक वाहन को लेकर चला गया।पुलिस अल्टो को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है।