Homeदेशबिहारविविध

अपनी मांगों के समर्थन में आंगनवाड़ी सेविकाए और सहायिकाओ ने सीडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया

भगवानपुर हाट(सीवान)सोमवार को सीडीपीओ कार्यालय पर अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत आंगनवाड़ी सेविकाएं और सहायिकाओं ने धरना एवं प्रदर्शन किया।प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष इंदु कुमारी ने किया।प्रदर्शनकारी सेविकाओं और सहायिकाओं ने भगवानपुर कॉलेज परिसर से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीडीपीओ कार्यालय पहुंची।बिहार प्रदेश आंगनवाड़ी संघ के आह्वान पर यह अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया है।

प्रखंड अध्यक्ष ने अपनी मांगों को मांग करते हुए बताया की सेविका को 24 हजार और सहायिका को 9 हजार रुपया मानदेय,अन्य राज्यों की तरह सेवानवृति पर लाभ दिया जाए,सेविका हेतु सेवा नियमावली जारी किया जाए,सेविका से महिला प्रवेक्षिका के उम्र सीमा को समाप्त कर खाली पदो को भरा जाए,मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को सामन्य आंगनवाड़ी केंद्र में तब्दील कर सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाए,वर्षो से खराब मोबाइल को वापस करते हुए नया मोबाइल दिया जाए।इस अवसर प्रखंड सचिव सरस्वती देवी,प्रभा देवी,रामवती देवी,पुष्पा कुमारी,गीता देवी, उषा देवी,प्रीति कुमारी,कुशुम कुमारी,सहवाज बानो, सारदा देवी,मीना कुमारी,शशिबाला कुमारी,मालती देवी सहित अन्य शामिल थी।