Homeक्राईमदेशबिहार

सीवान के सराय में घर में घुस हथियार का भय दिखा पैसा मांगने पर ग्रामीणों ने दो अपराधियों को मौत के घाट उतारा

सीवान(बिहार)जिले के सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय लहेरा टोली गांव के अनवर अली के घर में 02 व्यक्ति की हत्या होने की सूचना मिली। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सराय थाना पुलिस लहेरा टोली पहुंची। जहां मकान मालिक अनवर अली के द्वारा बताया गया कि मोहमद सैयद अली एवं उनके साथ एक अन्य अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गए एवं पिस्टल दिखा कर पैसा मांगने लगे इतने में उनके परिवार के लोगों द्वारा हो हल्ला किया गया तो मोहल्ले के लोग घर में घुस गए एवं दोनों अपराधी को रॉड एवं डंडा से मारकर हत्या कर दिया गया। घटनास्थल से 01 पिस्टल बरामद किया गया है । मृतक का पहचान 1. मोहमद सैयद अली पिता क्लामुदीन ग्राम बेला छपरा थाना बेला जिला मुजफ्फरपुर 2. फकीर पिता निजामुद्दीन, मोहल्ला पुरानी किला पोखरा थाना सराय जिला सिवान के रूप में हुआ है। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना स्थल को संरक्षित कर एफएसएल टीम को सूचित किया गया है। अग्रिम कारवाई की जा रही है।