ग्रामीणों ने सड़क और पुलिया निर्माण के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन, कई बार उठा चुके हैं मांग
भगवानपुर हाट(सीवान)जलपुरवां को सहसरांव उत्क्रमित उच्च विद्यालय और अरूआ मेला से सहसरांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क और पुलिया के निर्माण के लिए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पाँच वर्षों से लगातार प्रयासों के बावजूद भी सड़क और पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है।ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी जगहों पर आवेदन दिए गए हैं, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं मिला है। बाढ़ के समय से ही यह सड़क और पुलिया खराब हालत में हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया गंडक विभाग से जुड़ी नहरी के पाइन पर बनी हुई है, और इसके निर्माण के लिए “एनओसी की आवश्यकता है, जो 2020 से अब तक किए गए कई प्रयासों के बावजूद भी प्राप्त नहीं हो पाया है।सड़क के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों का आवागमन अत्यधिक कठिन हो गया है। खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग अत्यधिक खतरनाक हो गया है। जलपुरवां निवासी डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह के प्रयास से ग्रामीणों की मांग को संसद तक पहुँचाया गया। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सड़क और पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय अनुज सिंह,अमरेंद्र सिंह, सनोज सिंह,सूरज सिंह, अनूप सिंह, नीरज सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।