Homeदेशबिहारविविध

अधिकारियों के नाक के पीएचईडी का पाइप टूटने से प्रखंड परिसर में जल जमाव

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड कार्यालय परिसर में अधिकारियों के नाक के निचे विगत एक सप्ताह से जल जमाव के कारण आम लोगो से लेकर कार्यालय आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उक्त जल जमाव प्रखंड कार्यालय परिसर के पिछले भाग में अवस्थित पीएचईडी का जल मीनार के जलापूर्ति पाइप टूट जाने के कारण हो रहा है।अंचल गार्ड रूम के पीछे यह पाइप एक सप्ताह से टूटा है।

इससे पानी का बहाव तेज रफ्तार से होने के कारण पूरे परिसर में जल जमाव हो गया है।अंचल अभिलेखागार,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा निर्वाचन कार्यालय के आसपास भी जल जमाव होने से काफी परेशानी हो रही है।बलहा गांव से अपनी माता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आई दिब्यांग युवती सुशीला कुमारी ने बताया कि जल जमाव के कारण कार्यालय तक पहुंचने में परेशानी हो रही है ।
इस संबंध में कनीय अभियंता पीएचईडी गुलाम नवी आजाद से बात करने पर बताया कि एक दो दिन में पानी के बहाव को रोकने के लिए पाइप का रिपेयरिंग करा दिया जाएगा।