Homeदेशबिहार

महाराजगंज में गेहूं की फसल में लगी आग, हजारों रुपये की फसल जलकर राख

प्रतीकात्मक फ़ोटो

महाराजगंज(सीवान)शहर के कलेक्टरी पोखरा के पास रविवार कि रात्रि के करीब नौ बजे अचानक खेत में लगे गेहूं के फसल में आग लग गई।जिससे हजारों रुपये की फसल जलकर राख हो गए। इस दौरान कुछ देर के लिए आसपास में अफरातफरी मच गयी।

पीड़ित किसान का नाम प्रदीप राम बताया जाता है जो शहर के पुरानी बाजार स्थित अम्बेडकर नगर निवासी बताया जाता है। फसल में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।गेहूं फसल जब आग की लपटें उठने लगी। तो ग्रामीणों की भीड़ जमा होकर आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया।तबतक लगभग पांच कट्ठा जमीन में लगी गेहुं के फसल जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल गाड़ियों ने ने आग पर काबू पाया। इस संबंध में अग्निशमन पदाधिकारी सिंगार सिंह ने बताया कि गेहूं के खेत मे लगे आग पर काबू पा ली गई नहीं तो यहां बहुत बड़ा नुकसान होता। इस संबंध में अंचलाधिकारी रविन्द्र राम ने बताया कि घटना की सूचना नहीं मिली है। अगर आगलगी की सूचना मिलती है तो जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा जायेगा।