मतदाता जागरूकता रैली में युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
गोपालगंज:लोकतंत्र को मजबूत करने और युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में जिले के कई स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संगठन और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया।

रैली का मकसद 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करना था। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे आगामी चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच के निर्देश पर रैली का आयोजन हुआ। स्वीप नोडल राकेश कुमार चौबे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान युवाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए। “पहले मतदान, फिर जलपान”, “युवा जागो, वोट करो” और “हर वोट की है कीमत” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस मौके पर हेल्पलाइन नंबर 1950 और ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी भी दी। इसके जरिए नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने या जानकारी लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा, “लोकतंत्र तभी मजबूत होता है जब नागरिक जागरूक होकर अपने अधिकारों का प्रयोग करें। कोई भी योग्य मतदाता नामांकन से वंचित न रहे।”

