Homeदेशबिहारराजनीति

बिहार को आगे बढ़ाने में युवाओं की अहम भूमिका : मनीष वर्मा

भागलपुर:बरारी रोड स्थित रूप विहार रिज़ॉर्ट में शनिवार को समृद्ध बिहार सह उद्यमी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने जिले के प्रोफेशनल कोर्स कर रहे छात्रों और युवाओं से संवाद किया। उन्होंने नव उद्यमियों को सम्मानित भी किया।

मनीष वर्मा ने कहा कि आज का युवा ही बिहार का भविष्य है। सरकार और समाज मिलकर ही राज्य का विकास कर सकते हैं। नीतीश सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। लेकिन समाज को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाएं चला रही है। हर वर्ग और समुदाय के बच्चों को शिक्षित करने की व्यवस्था की गई है। हमें इन योजनाओं का लाभ उठाकर बच्चों को पढ़ाना होगा।

उन्होंने कहा कि नौकरी का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं होता। हमें नौकरी पाने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनना है। युवा स्टार्टअप शुरू करें, अपना व्यवसाय करें। सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। महिलाएं और युवा स्वरोजगार की ओर बढ़ रहे हैं। बिहार में बड़े निवेश हो रहे हैं। बड़ी कंपनियां यूनिट खोल रही हैं। इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है।

मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार के लोग देश की बड़ी कंपनियों में ऊंचे पदों पर काम कर रहे हैं। बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है। अगर यही टैलेंट बिहार के विकास में लगेगा तो राज्य तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त से निकालकर ऊपर उठाया है। शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। 2005 से पहले और अब के बिहार में जमीन-आसमान का फर्क है। पहले महीने में एक-दो बार बिजली आती थी। अब बिजली, सड़क, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बड़ा काम हुआ है। शिक्षा पर सरकार 50 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रही है।

उन्होंने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाना है तो बच्चों को शिक्षित करना होगा। जब हम शिक्षित होंगे, तभी अपने पैरों पर खड़े हो पाएंगे। छात्रों से कहा कि वे जिस भी क्षेत्र में जाएं, नेतृत्वकर्ता बनें। व्यावसायिक शिक्षा के छात्र होने के नाते उन्हें बिहार को नई दिशा देनी है। महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक महिला के शिक्षित होने से पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। युवाओं को तकनीकी और कौशल बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। नियमित प्रयास से सफलता मिलती है।

मनीष वर्मा ने कहा कि कुछ लोग नई पार्टी बनाकर छात्रों को भ्रमित कर रहे हैं। एक व्यक्ति जो नौंवी फेल है, वह 100 फीसदी डोमिसाइल नीति लागू करने की बात कर रहा है। डोमिसाइल नीति को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। छात्रों को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। यह नीति पूरी तरह असंवैधानिक है, इसे लागू नहीं किया जा सकता।

समारोह में आयोजक राहुल कुमार, रवि कुमार, आदित्य, राजवत्स, हर्षवर्धन कुमार, रविरंजन, अविनाश कुमार, सचिन कुमार, शिम्पी कुमारी, सुहानी कुमार, मनोहर कुमार, आलोक कुमार सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।