Homeदेशबिहारराजनीति

बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच शुद्ध पे जल के लिए चपा कल लगाया गया

बुधवार को किया था बाढ़ पीड़ितों से वादा


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया नालबंद टोला के प्रभावित लोगों को शुद्ध पे जल के लिए चपा कल लगाया गया। ज्ञात हो कि बीते 15 दिनों से कौड़िया नालबंद टोला के सैकड़ों परिवार अपने पशुओं के साथ तिरपाल के सहारे जीवन बसर करने को मजबूर है। इन लोगों के बीच बुधवार को गौरीकिरण से महाराजगंज विधानसभा के भावी प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ अमित बाबा ने बात करते हुए शुद्ध पे जल की व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया था। जिसे गुरुवार को पूरा करते हुए शुद्ध पे जल के लिए दो चपा कल हलवाया व चिउरा मीठा का वितरण किया।उन्होंने ने प्रभावित परिवार के खेत की हुई फसल की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार से मांग की तथा आगे प्रभावित परिवारों को मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रमेश कुमार,अभिमन्यु कुमार, ललन तिवारी,बिकाश कुमार,रबिन्द्र कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।