Homeदेशबिहारराजनीति

महाराजगंज नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक 20 को होगी

सीवान(बिहार)जिले के महाराजगंज नगर पंचायत की बोर्ड की साधारण बैठक 20 अप्रैल को बुलाई गई है।इस संबंध में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मंजू देवी ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र को पत्र भेज कर जानकारी दी है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र ने बताया कि मुख्य पार्षद के पत्रांक-175 दिनांक-04 अप्रैल 22 द्वारा दिनांक -20.04.2022 (बुधवार) को 02:00 बजे अपराह्न में नगर पंचायत महाराजगंज के सभागार में नगर पंचायत की बोर्ड की साधारण बैठक आहूत की गई है।आहूत बैठक में शामिल होने के लिए वार्ड पार्षदों के अलावा स्थानीय सांसद और विधायक को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विचार विमर्श किया जाएगा। जिसमें गत बैठक की संपुष्टि। नगर पंचायत के वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर विचार विमर्श, नगर क्षेत्र के आवश्यक योजनाओं का चयन, तथा पूर्व से चयनित/ स्वीकृत योजनाओं के निविदा प्रकाशित करने या विभगीय स्तर से कार्य कराने पर विचार-विमर्श, डोर-टू-डोर कचरा उठाव, संग्रहण, निष्पादन के निविदा प्रकाशन पर विचार-विमर्श, नगर पंचायत क्षेत्र में अवस्थित सभी सार्वजनिक स्थल जैसे-हाट, बाजार, टैक्सी,बस स्टैड तथा सड़क अधिग्रहण करने पर विचार विमर्श, राजेन्द्र चौक से ट्रेड्स मॉल तक तथा गल्लापट्टी मोड से महाराजगंज थाना तक डिभाइडर निर्माण पर विचार-विमर्श, नगर पंचायत क्षेत्र में चौक-चौराहो पर गोलम्बर का निर्माण पर विचार विमर्श, गेट इन्ट्री के निविदा प्रकाशन पर विचार-विमर्श, अध्यक्षा, उपाध्यक्ष एवं सभी वार्ड पार्षदगण के मानदेय के भुगतान पर पर विचार-विमर्श, कार्यालय के फाईल/संचिका के रख रखाव हेतु आवश्यक वस्तु पर विचार विमर्श तथा अन्यान्य विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।