Homeदेशबिहार

सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता में सफल हुए बच्चों को किया सम्मानित

बालिका दिवस के अवसर पर कोचिंग संस्थान के बच्चों ने लिया भाग

बसंतपुर(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित सुपर स्टडी प्वाइंट में समारोह आयोजित की गई। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2022 पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को डाक घर रोड स्थित उत्सव स्थली में आयोजित किया गया, जिसमें तीन समूह में अव्वल आए प्रतिभागियों समेत कुल 44 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

प्रतिभागियों को जिला पार्षद रेणु यादव ने पुरस्कार वितरित किया। प्रतियोगिता के ग्रुप ए में रजनी कुमारी, तनु कुमारी , ग्रुप बी में अंशु कुमारी, दिव्याशु कुमार व ग्रुप सी में साक्षी कुमारी, प्रियांका कुमारी, रितेश कुमार, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, पलक कुमारी समेत कुल 44 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

जबकि प्रथम खूशबू कुमारी को साइकिल, दूसरे स्थान रक्षा कुमारी व अंजली कुमारी को मोबाइल समेत विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि रेणु यादव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों में आत्मनिर्भरता आती है।

विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया सामीनाथ यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमेशा बच्चों के बीच होनी चाहिए। मौके पर राहुल कुमार, सुनील कुमार, रोहित कुमार, पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय आदि मौजूद थे