Home

जिले में कोरोना के रिकवरी रेट 98.3% 56 एक्टिव मामले होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं 50 मरीज

जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4082 पर पहुंचा, स्वस्थ हो चुके हैं 4011 लोग
जांच के लिये गये 220066 सैंपल में 212237 का रिपोर्ट निगेटिव

किशनगंज(बिहार)वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में अभी भी हर दिन संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं।संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी एहतियाती कदम को लेकर प्रशासनिक तौर पर लोगों को जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर एक बार फिर से जिले में मास्क के उपयोग को लेकर प्रशासनिक सख्तियां बढ़ गयी है।बावजूद संक्रमण का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 4011 पर जा पहुंचा है। संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है।उसी अनुपात में लोग इससे उबरने में भी कामयाब भी हो रहे हैं।जिले में कोरोना महामारी से ठीक होने की दर 98.3 फीसदी से अधिक है। अब तक 4011 व्यक्ति संक्रमण को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
जांच की रफ्तार बढ़ाने का हो रहा प्रयास:
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिविल सर्जन श्रीनंदन ने निर्देश दिया है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 की आरटी-पीसीआर व ट्रूनेट जांच सुनिश्चित की जाए। सिविल सर्जन ने सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि लक्ष्य के अनुरूप कोविड-19 का जांच कराना सुनिश्चित करें। कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिले में प्रतिदिन 400 आरटी-पीसीआर तथा 175 ट्रूनेट जांच का टारगेट दिया गया है। निर्धारित लक्ष्य को हर संभव पूरा करना है इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों का कोविड-19 की जांच की जा सके। सिविल सर्जन ने बताया है कि जिले में 3 तरीके से कोविड-19 की जांच की जा रही है। प्रतिदिन 3000 से अधिक लोगों का कोरोना जांच की जा रही है। 3000 सैंपल कलेक्शन में मात्र दो या तीन लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। जिले में कोरोना संबंधी जांच के लिये अब तक 2 लाख 20 हजार 66 लोगों के सैंपल लिये गये हैं। इसमें 2 लाख 16 हजार 319 लोगों के प्राप्त जांच नतीजों में कुल 02 लाख 12 हजार 237 लोगों का का रिपोर्ट निगेटिव मिला है।
56 एक्टिव मामले, होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं 50 मरीज:
जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 56 है।इसमें 50 संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। तो 06 मरीज का इलाज जिला के डाइट सेंटर पर बनाये गये विशेष कोविड केयर अस्पताल में चल रहा है। हर दिन सामने आ रहे संक्रमण के नये मामलों को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बेहद गंभीर है। जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ मास्क के उपयोग व सोशल डिस्टैसिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने की हर संभव कोशिशें की जा रही है।

बचाव उपायों के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक:
कोरोना संबंधी मामलों पर चर्चा करते हुए सिविल सर्जन श्रीनंदन ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी पीएचसी प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। इसमें होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को किट उपलब्ध कराकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के साथ जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।इसके अलावा प्रशासनिक तौर पर प्रचार वाहनों की मदद से लगातार लोगों को संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों