Homeदेशबिहारराजनीति

कार्यकर्ता से मिल चुनावी हालात से रूबरू हुए रामा सिंह

मीडिया वार्ता में कहा पार्टी का आदेश सर आंखो पर

राजद व अन्य पार्टी के कई सक्रिय कार्यकर्ता हुए शरीक

हजरत जन्दाहा(वैशाली)लोकतंत्र की धरती वैशाली लोकसभा के पूर्व सांसद सह महनार विधानसभा के पूर्व विधायक रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह महनार विधानसभा से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं।कोरोना महामारी से जूझते बिहार में चुनाव की तैयारी भी जोरों पर है।चुनाव आयोग की हरी झंडी के इंतज़ार में सभी पार्टी है मगर एक कदम आगे नेताजी हैं।बिहार में जारी लाॅकडाउन के बावजूद नेताजी मजमा लगा रहे हैं।इसी दौरान बाज़ार के वाया नदी पुल के बगल में स्थित समाजसेवी मोहम्मद आफताब के आवास पर महनार विधानसभा के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए रामा सिंह।कार्यकर्ता से मिलने पहुंचे रामा सिंह ने मीडिया वार्ता में कहा कि पार्टी जो आदेश करेगी वह सर आंखो पर होगा।महनार विधानसभा से टिकट मिलने के सवाल पर कहा कि आलाकमान से बात हुई है और वह जो फैसला करेंगे वह मानेंगे।उन्होंने कहा कि मैं जिस पार्टी में रहा हूं वहां सिपाही बन कर पार्टी का काम किया हूँ और पार्टी अभी जो आदेश करेगी उसे मानूंगा।राजद पार्टी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि आलाकमान जब तारीख तय करेंगे आप लोगों को सूचित कर दूंगा।इससे पूर्व वह यहां के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता से मुलाकात की और चुनावी हालात से रूबरू हुए।मौके पर समाजसेवी मोहम्मद आफताब,कुन्दन साह,मोहम्मद फिरोज,संजय सिंह,प्रभात कुमार, मोहम्मद जमशेद आलम,मोहम्मद इरशाद,अशोक सिंह,राजीव कुमार सिंह,मुनचुन साह,रमेश राय मुखिया,मनीष कुमार,हजरत जन्दाहा पंचायत के मुखिया सत्यनारायण चौधरी,सरपंच गामा सिंह,पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र कुमार,लालू,रवि कुमार मोनू,बालदेव राय,मोहम्मद जमाल,हाजी मोहम्मद शफीक,सेक्रेटरी मोहम्मद हारून,मोहम्मद रेयाजुद्दीन,मजहर आसिफ,महमूद आलम इदरीसी,मोहम्मद ताजुद्दीन,मोहम्मद जफरील,मोहम्मद रहमतुल्लाह,मोहम्मद इम्तियाज अहमद,मोहम्मद नावेद,महेश गुप्ता,पंकज कुमार,नीरज कुमार,दीनानाथ चौधरी,मोहम्मद नूर आलम,मोहम्मद तनवीर समी,मोहम्मद आसिफ अता,मोहम्मद मुख्तार,मोहम्मद नसीम,अरविंद राय,बैजू सिंह,मोहम्मद जावेद,मोहम्मद महमूद,हाफिज मोहम्मद शहाबुद्दीन,मोहम्मद शकील,मोहम्मद इस्राइल,अब्दुल जलील,अब्दुल सत्तार आदि समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता