Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

कोरोना चैन को तोड़ने के लिए पंचायत स्तर पर निर्देश दिया

बनियापुर (सारण)प्रखंड मुख्यालय के सरेया पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया समीना देवी ने सभी वार्ड सदस्य-पंच, सेविका- सहायिका, आशा- ममता, के साथ बैठक कर बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”>

मुखिया प्रतिनिधि सह वीआईपी संगठन के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार महतो ने कॅरोना चैन को तोड़ने के लिए 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डाउन का पालन करने का आह्वान किया। साथ ही बताया कि आपके पड़ोस में दूसरी राज्य एवं दूसरे देश से आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कॅरोना जांच तथा (सोशल डिस्टेन्डिंग )विद्यालय में रखने की जरूरत है।ध्वनि विस्तारित यंत्र के माध्यम से गांव-गांव, गली-गली में जा कर पंचायत के लोगो को जागरूक किया जा रहा है।इस अवसर पर उपमुखिया देवन्ति देवी,चंद्रभूषण पाण्डेय, माला खरे, खुश्बू निशा, बालेश्वर राम, सुनैना देवी,झूलन महतो, भूषण राय, गीता देवी, अखिलेश्वर सिंह, छटंकी महतो, विजय महतो, सुनीत देवी, अमरेंद्र कुमार,दीपक पाठक, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।