Homeदुर्घटनादेश

दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में भीषण आग लगी, आग बुझाने में लगे दमकलकर्मी

दक्षिण दिल्ली से बड़ी आग लगने की खबर मिल रही है।उक्त भीषण आग दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लगी है। आग इतनी भयंकर थी लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागते हुए देखे आए। फिलहाल इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। सूचना पर पहुंचीं 12 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस घटना में दो इलाके के मशहूर रेस्टोरेंट जलकर खाक हो चुके हैं। अभी तक आग कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। भीड़भाड़ वाला इलाका और संकरी गलियां होने के कारण दमकल कर्मियों को वाहन को अंदर ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।