आरक्षण कानून रद्द करने के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
बिहार:गर्दनीवाग पटना में आरक्षण कानून रद्द करने के बिरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष महा मोर्चा के तत्वधान मे पटना के गर्दनीवाग में किया गया।
धरना का मुख्य उद्देश्य माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा लिया गया एक निर्णय है।जिसके आलोक में अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा,अति पिछड़ा वर्ग के 65% आरक्षण को खत्म किया गया है।

धरने में शामिल महा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व पुर्व मुखिया श्री श्रवण कुमार ने माननीय उच्च न्यायालय के इस निर्णय को दुखद बताया है। श्री कुमार ने तमिलनाडु 69%,महाराष्ट्र 68%, झारखंड में 60% आदि राज्यों में आरक्षण लागू है।जबकि बिहार में 65% लागू होने को रद्द किया गया है, जो कि जन विरोधी निर्णय है।धरने में शामिल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान ने कहा माननीय उच्च न्यायालय का यह निर्णय वंचित व अकलियत समाज के लिए घातक है।लेकिन यह संगठन ऐसा नहीं होने देगी।इन साजिश को प्रदाफाश करने के लिए राज्य व्यापी आंदोलन चलाएगी।धरने में चंदेश्वर साह, मुश्ताक अहमद, धर्मेंद्र मालाकार, धर्मेंद्र बैठा, राम लोटन चंद्रवंशी, प्रदीप महतों, विश्वजीत चौहान, मोहमद चांद, शंभू नाथ महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजुद थे।