Homeदेशबिहार

23मार्च को पटना में उमड़ेगा शिक्षकों का जनसैलाब : अजीमुद्दीन अंसारी

राज्य कर्मी का दर्जा समेत अन्य मांगो के पूरा होने तक जारी रहेगा हड़ताल: अकबर अली

हक है हमारा वेतनमान,राज्य कर्मी का दर्जा देना होगा आदि समेत नारा के साथ जमकर नारेबाजी की।

जन्दाहा(वैशाली)जिला उर्दू टीचर एसोसिएशन वैशाली के जिलाध्यक्ष मास्टर मोहम्मद अजीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि सरकार जितना जल्द हो नियोजित शिक्षकों की मांग मान लें नहीं तो आगामी 23मार्च को पटना में शिक्षकों का जनसैलाब उमड़ेगा।

यह बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना के आह्वान पर सिलसिलेवार चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे जन्दाहा प्रखंड के प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे जन्दाहा प्रखंड के प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर में 25वें दिन हड़ताली शिक्षकों के समक्ष मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उक्त बात कही।उन्होंने कहा कि शिक्षकों की चट्टानी एकता को देखकर सरकार डर गई है और आपके एकता को तोड़ने के लिए एक से बढ़कर एक तिकड़म कर रही है।

शिक्षकों को घबराने की जरूरत नहीं है और डटकर संघर्ष करना है।संघर्ष का ही परिणाम है कि जब बिहार के जगन्नाथ मिश्रा मुख्यमंत्री थे तो शिक्षकों को सम्मान दिया।आज जो मुख्यमंत्री हैं वह शिक्षकों में असमानता पैदा कर शिक्षा को बर्बाद करने पर लगें हैं।उन्होंने कहा कि जब एक ही छत के नीचे एक ही तरह का काम करते हैं तो चार तरह का वेतन देना कहां का कानून है और यह शिक्षकों के सम्मान के विरुद्ध है।सरकार से मांग करते हुए चेतावनी देकर कहा कि जितना जल्द हो मांग को पूरा करे नहीं तो शिक्षकों का एकजुटता सरकार को सत्ता से भी बाहर करने का काम करेगा।वहीं प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार जबतक मांगों को पूरा नहीं करती तब तक एक एक शिक्षक हड़ताल पर डटे रहेंगे और विद्यालयों में पठन-पाठन ठप रहेगा।

साथ ही प्रखंड के सभी हड़ताली नियोजित शिक्षकों से प्रखंड संसाधन केन्द्र जन्दाहा पर 13मार्च को अधिक से अधिक संख्या में ससमय उपस्थित होने की अपील की।इससे पूर्व रविशंकर,अशोक पंडित,दिनेश पासवान,रेणु कुमारी,शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी,प्रशांत कुमार,राजेश कुमार शिक्षक हाईस्कूल सिंघाड़ा,शत्रुघ्न भगत,कुमारी पूनम शर्मा,देवंश शर्मा,दिल मोहम्मद आदि ने भी संबोधित कर हड़ताली शिक्षकों के जज्बे को सलाम करते हुए हौसला बढ़ाया।वहीं जिला उर्दू टीचर एसोसिएशन वैशाली के जिलाध्यक्ष मास्टर मोहम्मद अजीमुद्दीन अंसारी व प्रखंड के चांदसराय की शिक्षिका रेणु कुमारी को बीपीएससी परीक्षा का पीटी पास करने पर विशेष ताली से स्वागत किया गया।हड़ताली शिक्षकों द्वारा लेकर रहेंगे वेतनमान,डटकर लेंगे वेतनमान,है हक हमारा वेतनमान,आवाज दो हम एक हैं,शिक्षक एकता जिंदाबाद,राज्य कर्मी का दर्जा देना होगा,संघर्ष किया है करते रहेंगे,नीतीश-मोदी हाय-हाय,आर के महाजन होश में आओ आदि नारों को बुलंद आवाज में बार-बार दोहराते हुए सरकार के कानों तक पहुंचाने की कोशिश की गई।

मौके पर निशांत कुमार,विश्वजीत कुमार,विजय कुमार सिंह,अशोक कुमार सिंह,मोहम्मद जाकिर हुसैन, सरोज कुमार ठाकुर,अरविंद कुमार,अमरेन्द्र कुमार प्रभाकर,अखिलेश कुमार रजक,महेश कुमार,अभय कुमार,श्रवण कुमार सिंह,तेज नारायण सिंह,आदर्श रंजन भारती,रितेश कुमार महतो,आभास रंजन,राजकुमार,संजीव कुमार,हेमराज पंडित,मंजू कुमारी,रवि रौशन,आशा कुमारी,रजनी कुमारी,नूतन कुमारी,तनुजा कुमारी,शारदा चौधरी,पूर्णिमा कुमारी,पुष्पांजलि,रंजू कुमारी,शकुंतला कुमारी,निकहत खातून,निकहत यास्मीन,असगरी खातून,ममता कुमारी,अनिता कुमारी,शगुफ्ता प्रवीण,कविता कुमारी,मांडवी कुमारी,अर्चना कुमारी,रूबी कुमारी,सीताराम पंडित,राकेश कुमार गुप्ता,राम प्रसाद रमन,मुकेश कुमार साहू,इंदु कुमारी,मधुबाला कुमारी,टुनटुन साह,सुदर्शन झा सुमन,रघुवंश सहनी,मोहम्मद शाहनवाज अता मीडिया प्रभारी आदि समेत सैंकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद अकबर अली व संचालन गोपाल कुमार झा ने किया।