पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत थानाध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण
भगवानपुर हाट (सीवान) गुरुवार को पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के मौके पर जल जीवन हरियाली योजना के तहत थाना परिसर में थानाध्यक्ष बिपिन कुमार,एवं एएसआई महमद आफताब आलम ने लीची ,नीम, महुग्नि का पौधा रोपण कर पर्यावरण संतुलन करने का संदेश दिया। थानाध्यक्ष ने इस अवसर पर बताया कि पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़ बहुत आवश्यक है।
जल जीवन हरियाली योजना के तहत सभी लोग अपने निजी जमीन पर ज्यादे से ज्यादे पेड़ लगाए तभी हमारा आने वाला जीवन सुखी होगा। आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित रह पाएगी। इस मौके पर सभी चौकीदारों से पेड़ लगाने का आह्वान किया। मौके पर शौकत अली,गुलशन कुमार,नागेंद्र कुमार मांझी आदि मौजूद रहे।