Homeकरियरदेश

आरआरबी एनटीपीसी 2022 : जारी हुआ रेलवे एनटीपीसी भर्ती का संशोधित परिणाम, इस Direct Link से करें चेक

दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ( एनटीपीसी ) भर्ती का संसोधित परिणाम जारी कर दिया है। इस बार एनटीपीसी सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों (यूनिक) को पास किया गया है। संशोधित परिणाम अप्रैल पहले सप्ताह में जारी किया जाना था लेकिन रेलवे ने एक सप्ताह पहले इसकी घोषणा कर दी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी। करीब सवा करोड़ परीक्षार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था।

एनटीपीसी भर्ती के सीबीटी-1 में प्रदर्शन के आधार पर वैकेंसी के 20 गुना यूनिक परीक्षार्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये सभी परीक्षार्थी अलग-अलग हैं। एनटीपीसी भर्ती में जिन परीक्षार्थियों को पहले सीबीटी-1 में पास घोषित किया गया था, वह पास ही रहेंगे।