Homeदेशबिहारविचारविविध

कर्म,कर्तव्य,अधिकार,राष्ट्र निर्माण और स्वामी विवेकानंद विषय पर युवा दिवस पर संगोष्ठी

छपरा(सारण)रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के परिसर में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बहुत सारे युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम के निर्धारित विषय “कर्म कर्तव्य अधिकार और राष्ट्र निर्माण” और विवेकानंद विषय पर अपना विचार रखा,आश्रम के सचिव स्वामी देवानंद महाराज ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रत्येक युवक-युवतियों को देश के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते हुए स्वामी जी के राष्ट्र निर्माण के संदेश को आत्मसात करते हुए प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हो।

इस क्षणभंगुर संसार में कीट पतंगों की तरह मरने से क्या लाभ, कर्तव्य क्षेत्र में निष्काम भाव से कार्य करते वीरगति को प्राप्त हो जाना सबसे बड़ा मोक्ष का साधन है कर्म से बड़ा दुनिया में कोई पूजा नहीं है एक डॉक्टर अगर रोगी को नारायण मानकर सेवा करें और सोचे मैं औषधि का प्रसाद चढ़ा रहा हूं, एक शिक्षक विद्यार्थियों को यह मानकर शिक्षा दें कि विद्यार्थी हमारे देवता है

और हम ज्ञान का पुष्प चढ़ा रहा हूं तो यही उसकी ईश्वर की उपासना होगी, इसी तरह कर्म के क्षेत्र में सभी लोग महान हैं जितना राजा महान है, उतना ही एक मोची महान है,जितना एक सरहद पर रक्षा करने वाला जवान महान है उतना ही धरती की सेवा करने वाला किसान महान है।मजदूर कारिगर शिक्षक इत्यादि सभी कार्य करने वाले अपने कार्य क्षेत्र में महान है।सबका कार्य इस देश व समाज के लिए महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो एच के वर्मा ने कहा कि सबसे पहले नौजवानो को अपने चरित्र को मजबूत करके स्वालंबन की भावना को धारण करते हुए देश व समाज के लिए दास भाव से कार्य करना चाहिए तभी यह राष्ट्र उन्नत बनेगा,कालेजिएट स्कूल की पूर्व शिक्षिका शशि प्रभा सिन्हा ने स्वामी विवेकानंद के नर सेवा, नारायण सेवा के विचार को प्रकट किया।इस अवसर पर बहुत सारे युवक-युवतियों ने अपना विचार रखा जिसमें मकेसर पंडित,प्रिंस कुमार,रचना पर्वत,आजाद,नंदनी,बिनी, तान्या,तुसार,दिवाकर रजनी ,नेहा आदि, कार्यक्रम का संचालन कॉलेज आफ कमर्श पटना के प्राध्यापक डॉ. बाल्मीकि कुमार ने किया

और धन्यवाद ज्ञापन फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव ने किया रामकृष्ण मिशन आश्रम के ग्रामीण आश्रमों सलेमपुर व कोहबारवां में भी युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मिशन के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मुख्य रूप से मंजू देवी, रंजीत गिरी, आजाद यादव इत्यादि ने प्रस्तुति दिया,उपहार स्वरूप स्वामी विवेकानंद के पुस्तक व प्रसाद वितरित की गई।