Homeकृषिदेशबिहार

प्रमाण पत्र वितरण के साथ 15 दिवसीय समेकित पोषण तत्त्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित उर्वरक अनुजाति हेतु 15 दिवसीय समेकित पोषण तत्त्व प्रबंधन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी श्री जगराम पाल के हाथो प्रतिभायियो को प्रमाण पत्र दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र के अध्यक्ष डॉ.अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बिहार और देश के विभिन्न हिस्सों से कृषि वैज्ञानिक सशरीर एवं ऑनलाइन जुड़े,जो विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी और प्रशिक्षणार्थी भी बहुत ध्यान से उस ज्ञान को ग्रहन किये।

इस क्रम में डॉ. शम्भू कुमार आलू अनुसंधानक केंद्र पटना, डॉ.आर एन प्रसाद पूर्व सब्जी वैज्ञानिक सब्जी अनुसंधान केंद्र वाराणसी, डॉ. एस के चतुर्वेदी डीन,रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी इत्यादि वैज्ञानिको ने प्रशिक्षण दिया। डीएओ जयराम पाल ने नैनों यूरिया एवं विभिन्न पोषक तत्वों पर प्रशिक्षणार्थी से चर्चा कर सवाल जवाब किये एवं उनके जबाबों से संतुष्ट हुए तथा अन्य विषयों पर जानकारी भी दी।प्रशिक्षण के प्रशिक्षण ई. कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने इस प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी देते हुए कहा कि 12 प्रायोगिक सत्र संहित कुल 42 विषयों पर इस 15 दिनों में विभिन्न वैज्ञानिकों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी।

इसी क्रम में सहायक निदेशक शश्य विज्ञान सीवान डॉ.आलेख कुमार शर्मा,फार्मर फेस के सीएमडी मोहन मुरारी सिंह, गृह वैज्ञानिक सरिता कुमारी,सहायक अरुण कुमार ने भी सम्बोधित किया।फसल उत्पादन वैज्ञानिक हर्षा बीआर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शिवम चौबे एसआरएफ जलवायु अनुकुल कृषि कार्यक्रम ने किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा कम लागत प्राकृतिक खेती विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल 40 प्रशिक्षणार्थीयो एवं उर्वरक अनुज्ञप्ति के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण के कुल 40 प्रशिक्षणार्थीयो को भी प्रमाण पत्र वितरण किया गया।