Home

फाइनल मुकाबले में स्टूडेंट ऐस्पोर्टिग फुटबॉल क्लब मांझी छपरा को हराकर यूनाइटेड क्लब सीवान ने सीरीज पर कब्जा जमाया

घना के खिलाड़ी ने एक गोल कर सीवान को मैच जिताया

भगवानपुर हाट(सीवान)सीवान सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार की शाम में बगाही के खेल परिसर में खेला गया फाइनल मुकाबला यूनाइटेड क्लब सीवान बनाम स्टूडेंट ऐस्पोर्टिग फुटबॉल क्लब मांझी छपरा के बीच खेला गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में खेल शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाया गया ‌। इसके बाद मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा फुटबॉल को कीक मारकर खेल की शुरुआत की। टॉस मांझी की टीम ने जीता। खेल के पहले हाफ में ही यूनाइटेड क्लब सीवान के जर्सी नंबर 10 घाना के विदेशी खिलाड़ी लियोन द्वारा एक गोल दाग दिया गया।

बराबरी करने के उद्देश्य से मांझी की टीम ने काफ़ी प्रयास किया। लेकिन कुछ सफलता हाथ नहीं लगी। फुटबॉल मैच में विदेशी खिलाड़ियों कि खेल को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था। इस खेल में घना नाइजीरिया एवं नेपाल के खिलाड़ियों ने भाग लिया ‌था इस मैच में यूनाइटेड क्लब सीवान के तरफ से खेल रहे हैं , इकलौते गोल करने वाले घाना के विदेशी खिलाड़ी लियोन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया एवं इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 5 गोल करने वाले यूनाइटेड क्लब सिवान के खिलाड़ी याहिया जो विदेशी नाइजीरियन खिलाड़ी है को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में पनिया डीह निवासी ओमप्रकाश सिंह के तरफ से साइकिल का पुरस्कार दिया।

आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले शिक्षक उमेश प्रसाद,अनिल प्रसाद यादव एवं सुरेंद्र सिंह को आयोजन समिति के तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेमचंद सिंह, ध्रुवप यादव, लक्ष्मण सिंह, आनंद कुमार उज्जैन, जवान सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, फौजदार यादव, पूर्व मुखिया सुदिश सिंह, गुड्डू सिंह ,विनोद सिंह, जवान सिंह, रूपेश कुमार साहनी, सोनू महतो, शैलेश महतो। भिखारी सिंह, अरुण कुमार सिंह, त्रिभुवन सिंह, राजन सिंह, आदि लोग मौजूद थे।