Homeदेशबिहार

गोपालगंज में एम्बुलेंस से शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

बिहार:गोपालगंज जिले में गुरुवार की रात्रि को पुलिस ने शराब से लदी एक एंबुलेंस को जब्त किया। यह कार्रवाई उत्पाद टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर में की गई। मिली सूचना में बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एम्बुलेंस से शराब की खेल जा रही है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एम्बुलेंस के साथ 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया साथ ही पुलिस ने यूपी के दो शराब के धंधेबाजों लगे हाथ गिरफ्तार किया। बरामद शराब यूपी के पड़रौना से पूर्वी चंपारण के चकिया भेजे जाने की बात बताई जा रहा है। लेकिन इससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब को जब्त कर लिया। वही यूपी के कुशीनगर जिला के पड़रौना थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का इमरान अंसारी और शुभम अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी गोपालगंज में एम्बुलेंस से शराब ले जाने का मामला सामने आया था। कुचायकोट पुलिस ने हरियाणा में बना 1074 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया था। ये शराब बल्थरी चेकपोस्ट के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रही था। इसके बाद यूपी-बिहार सीमा पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस की जांच में सायरन बजाकर जा रही एक एंबुलेंस को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तो उसके अंदर से हरियाणा निर्मित तीन हजार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी।